रायपुर: ट्रंक में मिले शव का मामला, आरोपी दंपती दिल्ली से गिरफ्तार…पढ़िए पूरा मामला!

Date:

राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस के अंदर युवक की लाश मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। अब इस हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सीसीटीवी फुटेज, ट्रंक पर लिखे नाम और स्थानीय दुकानदार की मदद से पुलिस ने हत्या में शामिल वकील दंपति अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

जांच में सामने आया है कि हत्या पूरी तरह पूर्वनियोजित थी और शव को छिपाने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई थी। आरोपी फिलहाल दिल्ली में हिरासत में हैं और उन्हें रायपुर लाने की प्रक्रिया जारी है।
23 जून को डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में एक स्टील के ट्रंक में बंद लाल रंग के सूटकेस से युवक का शव बरामद हुआ था। फोरेंसिक जांच में पाया गया कि गर्दन पर गहरा कट था, जिससे हत्या को गला रेतकर अंजाम देना माना जा रहा है। शव को सूटकेस में बंद कर सीमेंट से पैक किया गया और फिर ट्रंक में रखकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है।
जांच के दौरान पुलिस को ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ नाम की मार्किंग मिली, जिसके बाद पुलिस गोलबाजार स्थित शब्बीर स्टील ट्रंक फैक्ट्री पहुंची। दुकानदार ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले एक पुरुष और महिला ने वही ट्रंक खरीदा था। पास की दुकान से जुटाए गए CCTV फुटेज में आरोपी दंपति को ट्रंक को ई-रिक्शा में लोड करते देखा गया।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के गेट पर लगे CCTV कैमरे में दिखा कि वही ट्रंक एक आल्टो कार (CG 04 B 7700) में रखा गया, और पीछे-पीछे एक महिला सफेद रंग की मोपेड से चल रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया। जांच में सामने आया कि आरोपी उसी कॉलोनी में रहते थे और हत्या के बाद कॉलोनी से निकलकर दिल्ली फरार हो गए थे।

आरोपी दंपति दिल्ली से गिरफ्तार
फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रायपुर पुलिस की टीम ने दिल्ली जाकर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित उपाध्याय पेशे से वकील है। शुरुआती पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, हालांकि हत्या के पीछे की वजह और हत्या की पूरी प्लानिंग का खुलासा पुलिस जल्द करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

जयदास की कलम: क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी?

क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी? छत्तीसगढ़...

आंगनबाड़ी परिसर में DJ का सामान, दुर्घटना में मासूम की मौत, HC ने लिया संज्ञान…पढ़िए पूरी खबर!

बिलासपुर के तालापारा स्थित स्कूल परिसर में हुए आंगनबाड़ी...

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, CPM सक्रिय, करेगी बड़ा आंदोलन!

सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली...

मानवता अभी मरी नहीं है…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IAS डॉ. संजय आलंग केंद्रीय...