नाबालिग छात्रा ने दिया नवजात को जन्म, टॉयलेट कमोड में डाला, नवजात की मौत, छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रही थी छात्रा!

Date:

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय स्थित एक सरकारी बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अस्पताल के बाथरूम में एक नवजात को जन्म दिया और उसे शौचालय के कमोड में फेंक दिया। नवजात की मौके पर ही मौत हो गई।

अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती

जानकारी के मुताबिक, छात्रा को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों को उसकी हालत संदिग्ध लगी। इसी दौरान बाथरूम से नवजात के शव की सूचना मिली। जब जांच की गई तो शौचालय के कमोड में बच्चा मृत अवस्था में मिला

मेडिकल जांच और पुलिस जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। छात्रा को निगरानी में रखा गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला यौन शोषण का है या आपसी संबंधों का परिणाम है।

छात्रावास प्रबंधन पर उठे सवाल
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि छात्रा जिला मुख्यालय के सरकारी बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। अब सवाल उठ रहा है कि छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी हॉस्टल या स्कूल प्रशासन को क्यों नहीं लगी। मामले में प्रशासनिक लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

पुलिस और बाल संरक्षण इकाइयों ने छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...