खरोरा: हाईस्कूल में समर कैंप, गजेंद्र रथ ने बताई फिल्म लेखन,निर्माण की बारीकियां, विविध भाषाओं पर व्याख्यान!

Date:

पीएम श्री भरत देवांगन स्कूल खरोरा में भारतीय भाषा सात दिवसीय कैंप आयोजित

पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार पीएम श्री शालाओं में भारतीय भाषा पर ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित समर कैंप के साथ जोड़कर भारतीय भाषा सात दिवसीय कैंप दिनांक 26 मई 2025 से 01 जून 2025 तक आयोजित की जा रही है।

गजेंद्र रथ वर्मा, फिल्म लेखक, निर्देशक, पत्रकार

फिल्म लेखक, निर्देशक गजेंद्र रथ ने बताई फिल्म लेखन, निर्माण की बारीकियां

सात दिवसीय कैंप के पांचवे दिन लेखक निर्देशक, पत्रकार गजेंद्र रथ वर्मा ने फिल्म कला साहित्य और छत्तीसगढ़ी भाषा पर व्याख्यान दिया, इस मौके पर उन्होंने अपने अनुभव बच्चों से साझा करते हुए बताया की वे इसी स्कूल से पढ़ कर फिल्म संस्थान पुणे और फिर हैदराबाद का सफर तय किए, उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में जानकारी दी और 2008 में रिलीज अपनी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म बैर के निर्माण को लेकर चर्चा की, फिल्म लेखन, निर्देशन से जुड़े कई अहम जानकारी उन्होंने बच्चों को बताई, संवाद पटकथा और फिल्म निर्माण से जुड़े आपबितियों को सुन बच्चे आत्ममुग्ध भी हुए।
कला हमारी जिंदगी से जुड़ी है और अब जब डिजिटल मीडिया का जमाना है तब कोई भी टैलेंट छुप नहीं सकता गजेंद्र रथ ने बच्चों को उनके भीतर छुपे कलाकार को बाहर लाने सार्थक प्रयास करने प्रोत्साहित किया।

समर कैंप के तहत विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा के अलावा अपने आस-पास राज्य की किसी एक और भाषा सीखने हेतु प्रति दिवस 4 घंटे कैंप सात दिवसीय दिनचर्या अनुरूप जिसमें गतिविधियां प्रथम दिवस बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियों अक्षर, संख्याएं, हस्ताक्षर जैसे रोल प्ले, फ्लैस कार्ड, देश भक्ति नारा, द्वितीय दिवस वर्चुवल शहर भ्रमण/वास्तविक जीवन वार्तालाप अभ्यास, जैसे संवाद अभ्यास खरीदारी, रास्ता पूछना, तृतीय दिवस कला(संगीत/नृत्य/चित्रकला) चतुर्थ दिवस स्थानीय व्यंजन(मसालों/सब्जियों/फलों के नाम), पंचम दिवस संस्कृति की सराहना सुनने के कौशल का विकास, सशस्त्र बलों/स्वतंत्रता सेनानियों/कलाकारों/प्रतिष्ठित लोगों आदि से स्थानीय नायकों के बारे में जागरूकता, छठवां दिवस नदियों/पहाड़ों ऐतिहासिक स्मारकों आदि के नाम जानकार इतिहास, भूगोल का ज्ञान, एवं सातवां दिवस प्रेरणा और समापन, माता – पिता के समक्ष बच्चों द्वारा प्रदर्शन प्रश्नोत्तरी एवं प्रमाण पत्र वितरण गतिविधि सम्पन्न की जाएगी।


इस समर कैंप गतिविधियों में विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, पुरूषोतम देवांगन, शाहिना परवीन, अंकृति भिड़े, पावेत्री साहू, रूपाशिखा साहू, अपूर्वा ओगरे,नदीश साहू, पावस पटेल, प्रीति मिश्रा, आंचल कसार, जास्मीन जोश, लुकेश्वर उइके, अजय कुर्रे की सक्रिय सहभागिता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

खरोरा के पचरी में मां बेटी की हत्या या कुछ और…पढ़िए पूरी खबर!

रायपुर जिला के खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम पचरी में...

राखी से जुड़ी एक कड़वी याद…जरूर पढ़ें!

राखी यह दिन मुझे बहुत तकलीफ देती है इसलिए नही...

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...