#BREAKING
Gajanand app से ऑनलाईन सट्टा का संचालन करने वाले मुख्य संचालक नंदलाल लालवानी एवं गोविंद लालवानी को किया गया गिरफ्तार
ऑनलाईन सट्टा के पैसो के लेन-देन में उपयोग में लाये गये 600 से अधिक बैंक खाताओं को कराया गया फ्रीज़
प्रकरण में अब तक कुल 06 सटोरियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
सटोरियों द्वारा गजानंद एप के पैनलों से तिल्दा नेवरा क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाईन सट्टा का किया जा रहा था संचालन।
सटोरिेयें है रिश्ते में पिता- पुत्र।
प्रकरण में पूर्व में 04 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये का किया जा चुका है जप्त।
गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ एवं तकनीकी विशलेषण में सटोरियों की संलिप्तता पाये जाने पर किया गया गिरफ्तार प्रकरण में अब तक कुल 06 सटोरियों को किया गया है गिरफ्तार।
सटोरियों के कब्जे 03 नग मोबाईल फोन एवं 02 नग आधार कार्ड किया गया है जप्त।
सटोरियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07, 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बी.एन.एस का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।