छत्तीसगढ़ में शिवराज…“मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम…जानें पूरी बात!

Date:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी रायपुर में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्री चौहान का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और पारंपरिक शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गरीबों, किसानों और गांवों के कल्याण के लिए शिवराज सिंह चौहान का समर्पण और अनुभव डबल इंजन सरकार को और अधिक सशक्त बनाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिवराज सिंह को दिया बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह
अम्बिकापुर में 13 मई को “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर में “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 51 हजार आवासों का गृह प्रवेश होगा।

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को उनके नए घर की “खुशियों की चाबी” सौंपेंगे। साथ ही जो लाभार्थी नए आवास निर्माण की प्रक्रिया में हैं, उन्हें भूमिपूजन के साथ आवास स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

लखपति दीदियों को मिलेगा सम्मान
कार्यक्रम के दौरान राज्यभर की उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों और “लखपति दीदियों” को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इससे न केवल ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में बल मिलेगा, बल्कि यह आयोजन ग्रामीण आत्मनिर्भरता का उदाहरण भी पेश करेगा।

राज्य और केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में होगा आयोजन
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अध्यक्षता करेंगे, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...