बिलासपुर : महिला डॉक्टर के घर में नौकरानी का काम करने वाली महिला लालच में आकर हीरा जड़ा कंगन को मौका पाकर पार कर दिया, जिसे बेचने के लिए अपनी पड़ोसी और दुकानदार को भी शामिल कर लिया, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मित्र विहार कालोनी में रहने वाली डा. रिया माखिजा अपने निजी काम से 4 दिनों के लिए बाहर गई थी, इस दौरान मकान में झाड़ू-पोछा करने के लिए नौकरानी जो घर आकर झाड़ू-पोछा और घरेलू काम करती थी, जिसके ऊपर महिला डॉक्टर का यकीन था, इसलिए वह उसके भरोसे घर भी छोड़कर अक्सर चली जाती थी।
बीते दिनों डॉक्टर रिया को निजी कारणों से 4 दिनों के लिए बाहर जाना पड़ा, तब घर में काम करने वाली नौकरानी हेमा उर्फ खुशी ने घर के आलमारी के दराज में रखे दो नग हीरा जडित सोने का कंगन जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है को चोरी कर ले गई है।
महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पर तारबाहर पुलिस ने महिला से बारीकी से पूछताछ की, तब महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त चोरी गई हीरा जड़ित सोने के कंगन को डा. रिया माखिजा के कमरे से चोरी कर पड़ोस में रहने वाली करुणा राजपूत और प्रीति राजपूत को एक-एक नग हीरा जड़ित सोने का कंगन को गिरवी रखने दिया था, करुणा राजपूत ने एक नग हीरा जड़ित सोने का कंगन को सदर बाजार स्थित संतोषी ज्वेलर्स के दुकान में 65 हजार रुपये में गिरवी रख दिया।
इसी तरह प्रीति राजपूत ने भी एक नग हीरा जड़ित सोने का कंगन राजकुमार जैन मुंगेली के दुकान में 40 हजार रुपये में बेच दिया।
जिसे पुलिस ने बरामद कर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।