Dhamtari: विश्व वानिकी दिवस पर उमरगांव मे हुआ पौधरोपण…पढ़ें पूरी खबर!

Date:

विश्व वानिकी दिवस पर उमरगांव मे हुआ पौधरोपण, डीएफओ सहित जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण।

नगरी से देवेन्द्र सेन की खबर

सामान्य वन मण्डल धमतरी के वन परिक्षेत्र बिरगुड़ी अंतर्गत ग्राम उमरगांव के कक्ष क्रमांक 495 में वन विभाग के द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर क्षतिपूर्ति सिंचित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पौधा रोपण कर किया गया। इस अवसर पर सामान्य वन मंडल धमतरी के डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, ग्राम पंचायत उमरगांव के सरपंच श्रीमति अंजना ध्रुव, उपसरपंच फलेंद्र साहू, पूर्व सरपंच सुरेश मरकाम, कृष्णा मारकोले, देवेन्द्र सेन, अंगेश हिरवानी, ओमप्रकाश नेताम, उमेश मरकाम, आईएफएस सुश्री श्वेता कंबोज,एसडीओ वन जीतेंद्र कुमार साहू, शिव शंकर नाविक, वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े सहित उपस्थित लोगों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार धमतरी जिले के कोलियारी से खरेंगा मार्ग मे सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे गए वृक्षों के एवज से दस गुना वृक्षारोपण के आधार पर 15200 पौधों का रोपण उमरगांव के मुहल्ला छिंदीटोला में किया जाना है जिसका विधिवत शुभारम्भ आज 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर किया गया।
डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमे पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे की बहुत ही आवश्यकता है लोग तात्कालिक लाभ के लिए अवैध रूप से पेड़ो को काट देते हैं लेकिन आगे चलकर इसके विनाशकारी परिणाम को हमे ही सहना है।
श्री जाधव ने आगे बताया कि विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज 50 नग पौधो का रोपण कर इस कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है, इस स्थान पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जायेगा साथ ही औषधीय गुणों से युक्त पौधो का भी रोपण किया जायेगा, इसके सिंचाई के लिए इस कक्ष में 03 नग बोर का खनन कार्य किया जा चुका है साथ ही कक्ष के चारो ओर जाली तारों से फेंसिंग किया जाएगा जिससे पौधे सुरक्षा के साथ बढ़ सके।
वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री गावड़े जी ने बताया कि गांव के स्व सहायता समूह से जुड़े हुए महिलाओ को भी इस कार्य से जोड़ा जाएगा तथा जो लोग औषधि की जानकारी रखते हैं ऐसे लोगो से भी सहायता लेकर विलुप्त प्राय औषधीय पौधों का रोपण इस क्षेत्र में किया जाएगा। पेड़ पौधो की रक्षा करने के लिए वन विभाग द्वारा चौकीदार की व्यवस्था भी की जायेगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत उमरगांव के पंच हेमंत ठाकुर, रोहित मरकाम, भुनेश मरकाम, रामभरोष मरकाम सहित ग्रामवासी सोमन मरकाम, सुश्री रंभा ध्रुव, बोधन मरकाम, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार कंवर, दिनेश साहू, ऋषि कुमार मेश्राम, अमित कुमार पटेल, लोमश साहू, प्रशांत ठाकुर, कल्याण साहू, रामकुमार कश्यप, बलीराम नेताम, सहयोगी अनिल कश्यप सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...

आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से बेड टच और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप…

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

चैतन्य की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने...

साय कैबिनेट का सपना और कितनी आंखों में…पढ़िए नया शिगूफा!

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में साय कैबिनेट और बीजेपी...