छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण के मामले को लेकर बवाल हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के विरोध में जमकर हंगामा किया और इलाके में कारों में तोड़फोड़ की। हिंदू संगठन बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया है। शहर का माहौल बिगड़ता देख मामले को शांत कराने के लिए पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इसी साल, 26 जनवरी 2025 को रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा हुआ था। पंडरी थाना क्षेत्र के इस मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मकान के बाहर पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 5 पुरुषों के अलावा कई महिलाएं, युवती और एक नाबालिग भी शामिल थे। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
धर्मांतरण पर बढ़ता विवाद
इससे पहले कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा उठाया था। उन्होंने धर्मांतरण के लिए उकसाने वाले लोगों से सावधान रहने की चेतावनी दी थी। धर्मांतरण का मुद्दा प्रदेश में लंबे समय से चर्चा में है। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा उठाया गया था।
सरकार की कार्रवाई
हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर जल्द ही कानून लाया जाएगा। इस कानून का उद्देश्य आदिवासियों को बहकाकर धर्मांतरण कराने वालों पर रोक लगाना है। साथ ही, इस कानून से आदिवासियों को सुरक्षा भी मिलेगी। इसी के चलते प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा फिर से गर्माया हुआ है।