दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्मिलित होंगे नगरी जनपद के निवर्तमान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
नगरी से रिपोर्टर देवेन्द्र सेन
धमतरी जिला के नगरी जनपद पंचायत के पदाधिकारी व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि कुपोषण जन जागरूकता को लेकर दिल्ली मे आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगे। आपको बता दें कि मोबाइल क्रेचर्स संस्था द्वारा लइका घर का संचालन जनपद पंचायत नगरी क्षेत्र में विगत वर्षों से किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण की समस्या का अंत किया जा सके।
शासन व महिला बाल विकास द्वारा इस पर कार्य किया जाता है। लेकिन 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच के बच्चों का केयर किया जाय ऐसा कुछ कार्यक्रम लइका घर द्वारा उनके सुपोषण को लेकर किया जाता है। जिसकी संचालन व उचित व्यवस्थापन को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 5 और 6 मार्च को किया जा रहा है। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में श्री मति दिनेशवरी (अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी),हुमीत कुमार लिमजा (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी),श्री मति सुलोचना साहू(सभापति महिला बाल विकास), शिवदयाल साहू(उपसरपंच ग्राम पंचायत फरसिया), और कुछ अन्य प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कुपोषण को कैसे दूर करे इन पर प्रशिक्षित कर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देते हुए विशेषज्ञों द्वारा मार्ग दर्शन देंगे जिससे क्षेत्र में कुपोषण की समस्या आगे न हो। को लेकर जन जागरुकता पहुंचाई जायेगी।

