छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को संबंध बनाने का लालच देकर घर बुलाया और अपने पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
मामला मानपुर मोहला थाने का है, मृतक सुनील कुमार 22 जनवरी को राजनांदगांव अदालत में पेशी बोलकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा, फोन भी बंद था।
परिजन चार-पांच दिन रिश्तेदारों सगे संबंधियों के बीच खोजबीन करते रहे फिर थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस ने लापता की खोजबीन शुरू की तो मोबाइल लोकेशन और डीआर जांच में पता चला की खड़गवा थाना क्षेत्र के घोड़ा गांव में सीमा उइके ने 22 और 23 जनवरी को सुनील के मोबाइल पर फोन किया था।
जांच में सुनील का मोबाइल घोड़ा गांव के खेत के पास मिला और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी प्रेमिका ने बताया की प्रेमी सुनील उसे बार-बार संबंध बनाने के लिए तंग करता था जिससे वह परेशान हो चुकी थी और छुटकारा पाना चाहती थी।