छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब स्टूडेंट्स ने वॉशरूम में एक कैमरा लगा देखा। मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी (DEO) से की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ बिलासपुर ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।
स्टूडेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से की शिकायत
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के लिंगियाडीह आत्मानंद स्कूल के बॉयज वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। हालांकि, यह कैमरा कब लगाया गया, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन आज जब स्कूली बच्चों ने वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा देखा तो इसकी शिकायत उन्होंने स्कूल प्रबंधन से की।
इसलिए लगाया कैमरा…
बाद में पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक भी पहुंच गई। सूत्र बताते हैं कि स्कूल प्रबंधन को लगातार वॉशरूम में तोड़फोड़ की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद वॉशरूम में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया।
स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
हंगामा मचने के बाद सीसीटीवी कैमरा किसी वॉशरूम में लगाना कितना उचित है, इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। फिलहाल, जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
वॉशरूम में कैमरा लगाना नियम विरुद्ध
अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार वॉशरूम में किस परिस्थिति में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया था। जानकारों की मानें तो वॉशरूम में कैमरा लगाना कतई ना तो व्यवहारिक है और नियमों के भी विरुद्ध है।