नगर पंचायत खरोरा में चुनावी रण तैयार हो रहा है आज पहला नामांकन हीरा अशोक अमलानी ने दाखिल कर दिया है।
इससे पहले अपने समर्थकों के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद देवांगन ने पत्नी निशा देवांगन के लिए नामांकन फार्म खरीदा इस मौके पर उन्होंने कहा की नगर की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने चुनावी समर में छलांग लगाई है।
इससे पहले भी वे भाजपा में टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन कर चुके हैं और अब तक बीजेपी की ओर से अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक नहीं की गई है ऐसे में दावेदार नामांकन खरीद रहे हैं।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद देवांगन और उनकी पत्नी निशा देवांगन जो खुद भी एक महिला अध्यक्ष के रूप में नगर पंचायत खरोरा में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी है का, कहना है कि वह जनसमर्थन का सम्मान करते हुए चुनाव लड़ रही है, दरअसल लंबे समय से नगर पंचायत खरोरा विकास के रोड़े पर है, पिछली बार का चुनाव जिस प्रणाली से हुआ वह जनता को मायूस करने वाला था पार्षदों ने ही मिलकर अपना अध्यक्ष चुना था ऐसे में इस बार जनता को सीधे अपना अध्यक्ष चुनने का मौका मिल रहा है और निश्चित ही इस मौके की नजाकत यही है की जनता अपने चहेते को वोट करेगी।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से मोना बबलू भाटिया ने नामांकन खरीदा है वह शुरू से ही कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी रही है क्योंकि कांग्रेस से किसी और दावेदार ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया था ऐसे में राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाली मोना बबलू भाटिया नगर की जनता से जीत का आशीर्वाद पाने की बात कर रही है, उनका कहना है कि युवाओं को मौका मिले तो राजनीति की परिभाषा बदली जा सकती है और इसी उम्मीद से वह जनता के बीच जाएगी।
नामांकन का अंतिम तारीख 28 जनवरी तय है ऐसे में प्रत्याशियों के लिए ज्यादा वक्त नहीं है वहीं नाम वापसी के लिए भी 31 जनवरी मुकर्रर है, इसके बाद चुनाव प्रचार की प्रक्रिया में बहुत कम समय प्रत्याशियों को मिलने वाला है, 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना के साथ ही रिजल्ट आ जाएगा।
ऐसे में उम्मीदवारों के पास जनता से मिलने के लिए बहुत कम समय है पूरी तरह से डिजिटल माध्यम ही जनसंपर्क का रूट बनने वाला है।
नगर पंचायत खरोरा बीजेपी से वार्ड नंबर 6 की पार्षद और भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री रश्मि वर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है, ऐसे में इन्हीं कुल चार प्रत्याशियों के बीच से जनता को अपना अध्यक्ष चुनना होगा और जब इस पद के लिए महिला उम्मीदवारी करती है तब जनता के सामने चुनाव का विकल्प प्रत्याशी की राजनीतिक परिपक्वता और स्थानीय संबंध ही मायने रखते हैं।
देखना होगा जनता किसे पास और किसे निराश करती है।

अब तक इन उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन फार्म:
1, निशा अरविंद देवांगन, निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए
2, हीरा अशोक अमलानी, निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए
3, मोना बबलू भाटिया, कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए
वार्ड पार्षद के लिए नामांकन खरीदने वालों की सूची:
1 भरत कुम्भकार, निर्दलीय, वार्ड 9 से
2 छबीला राम सेन, कांग्रेस, वार्ड 7
3 कपिल कुमार नशीने, कांग्रेस, वार्ड 5
4 पूर्णेन्द्र पाध्याय, वार्ड 12
5 लीला बाई देवांगन, वार्ड 10
6 भरत पंसारी, वार्ड 15
7 दुर्गा अशोक वर्मा, वार्ड 14
8 राहुल यादव, वार्ड 12
9 राजू पाल, वार्ड
10 रविंदर भाटिया, वार्ड 8
11 सुरेंद्र गिलहरे, वार्ड 1
12 चंपा धनेश वर्मा, वार्ड 6
13 भारती संत नवरंगे ,वार्ड 2
14 संजय शर्मा, वार्ड 13
देखें वीडियो