नपं खरोरा के लिए भाजपा प्रत्याशी ये होंगी…देखिए वार्डवार पार्षद दावेदारों की सूची!

Date:

नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है नगर पंचायत खरोरा रायपुर जिले के चर्चित नगर पंचायत में से है।

नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और दावेदारों से आवेदन भी मंगवाए।

अध्यक्ष पद के साथ ही वार्ड के लिए भी दावेदारी पेश की गई है, अध्यक्ष पद के साथ वार्डों में किन-किन की दावेदारी है आइए विस्तार से जानते हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी की पत्नी सुनीता सोनी ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, अनिल सोनी वर्तमान पंचवर्षीय के नगर पंचायत अध्यक्ष रहे हैं और ऐसा माना जा रहा था कि इस बार भी अगर पुरुष वर्ग में आरक्षण मिलता तो अनिल सोनी चुनाव लड़ते, अब जब सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है तब उनकी पत्नी ने दावेदारी की है जिसकी आशंका पहले से ही थी।
दूसरी ओर वर्तमान में वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद और भाजपा से टिकट की प्रबल महिला दावेदार पुरानी बस्ती खरोरा की रश्मि वर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की है, तो वहीं पुरानी बस्ती से ही पूर्व पार्षद भुनेश्वरी रूपेश नशीने की दावेदारी ने पुरानी बस्ती की राजनीति पर ट्विस्ट ला दिया है!
साथ ही पूर्णिमा धनगर, गुरजीत कौर भाटिया, पायल अग्रवाल सहित कुल 7 महिला दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है वहीं एक नाम भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर के परिवार से भी सामने आने की बात आ रही है।

इस तरह से कुल आठ महिला दावेदारों को बीजेपी को आवेदन किया है जिनमें से एक को प्रत्याशी बनाया जाना है अब देखना होगा कि इनमें से मजबूत और जिताऊ प्रत्याशी किसे माना जाता है?

वहीं वार्डों में दावेदारों की स्थिति इस प्रकार है:
वार्ड क्रमांक 1 कोई दावेदार नही अब तक
वार्ड क्रमांक 2 शकुन कोशले, मनीषा कोशले
वार्ड क्रमांक 3 बलराम पारधी, राहुल मरकाम
वार्ड क्रमांक 4 कांति सेन, दामिनी देवांगन
वार्ड क्रमांक 5 दिलराज छाबड़ा
वार्ड क्रमांक 6 उतरा कमल वर्मा
वार्ड क्रमांक 7 जय प्रकाश वर्मा, बृजभूषण नायक
वार्ड क्रमांक 8 तोरण ठाकुर, तामेश्वर मरकाम
वार्ड क्रमांक 9 सुमीत सेन,
वार्ड क्रमांक 10 लता देवांगन, किरण साहू, रोशनी सारथी, शांति वर्मा, बेगम खान
वार्ड क्रमांक 11 पंचराम यादव, दिनेश यादव
वार्ड क्रमांक 12 पूर्णेंद्र पाध्याय, नईम खान, पीर खान, संदीप छाबड़ा
वार्ड क्रमांक 13 मुरली पंसारी, ऋषिराज कमल
वार्ड क्रमांक 14 अंबिका बंछोर, दुर्गा वर्मा
वार्ड क्रमांक 15 राकेश देवांगन, देवानंद गट्टू मोटवानी, भरत पंसारी, भूपेंद्र छाबड़ा

इस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने वार्डों में टिकट के लिए दावेदारी पेश की है ज्यादातर वार्डों में दो नाम ही है ऐसे में पार्टी प्रमुखों को प्रत्याशी तय करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों में पुरानी बस्ती खरोरा के दावेदारों पर सबकी नजर टिकी हुई है क्योंकि लगभग आबादी पुरानी बस्ती खरोरा की है जो जीत हार का गणित तय करती है।
अब देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी किसे अपना जिताऊ प्रत्याशी मानती है और किस पर दांव लगाती है।

कांग्रेस में भी टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त होने वाली है!
कुछ नाम की चर्चा भी है।

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की एकमात्र राजनीतिक पार्टी अमित बघेल की जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए अपना प्रत्याशी लगभग चुन लिया है!
जो छत्तीसगढ़ियावाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली है, ऐसे में इस बार भाजपा कांग्रेस को अपने प्रत्याशी चयन करने में इस बात का भी ध्यान रखना होगा की क्या उनका प्रत्याशी स्थानीय प्रत्याशी है?

नगर पंचायत खरोरा क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है आसपास उद्योग धंधे भी लगे हैं ऐसे में 20-25 वर्षों से आकर नगर में बसने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है और अब वह भी राजनीति में किस्मत आजमाने तैयार है, ऐसे में स्थानीय लोगों को यह समस्या हो रही है कि आखिर नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों की रेस में कुछ वर्षों से आकर बसे लोगों को मौका दिया जाए या नहीं!

इस बार चुनाव में यह भी स्पष्ट है की नगर पंचायत का अध्यक्ष नागरिकों द्वारा ही चुना जाएगा।

पिछली बार पार्षदों ने अध्यक्ष चुना था लेकिन इस बार नगर का प्रत्येक वयस्क, अध्यक्ष चुनने के लिए वोट करेंगे, ऐसे में स्थानीयता के साथ ही प्रत्याशी की छवि बड़ी मायनेदार होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...