अल्लू अर्जुन विवादों में…पुष्पराज पर छत्तीसगढ़ में भी मामला दर्ज! पढ़ें पूरी खबर

Date:

हिंदुस्तान की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा 2 देश और दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन विवादों में फंसे हुए है उन पर एक मामला पहले से ही दर्ज है और अब दूसरा मामला छत्तीसगढ़ से दर्ज हो चुका है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का बुखार लोगों के सिर से उतर नहीं रहा है। इस बीच लगातार विवाद की भी खबरें सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला अब छत्तीसगढ़ से सामने आया है। इस बार अब फिल्म में दिखाए गए कई दृश्य, शब्दों और किरदारों को लेकर आपत्तियां की है। एसपी के पास पहुंचकर शख्स ने सेंसर बोर्ड, फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले श्रीराम सेना के अध्यक्ष महर्षि गौतम ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर फिल्म पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर के खिलाफ कारर्वाई की मांग की। महर्षि गौतम ने फिल्म में दिखाए गए दृश्य और किरदारों पर आपत्ति जताते हुए इसे पुलिस का अपमान बताया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन पत्र सौंपा है।
गृहमंत्री को लिख पत्र में शख्स ने कहा कि फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2: The Rule) में एक IPS अधिकारी को बहुत ही गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो कि IPS जैसे पद की गरिमा और उनकी छवि को धूमिल कर रहा है। यही नहीं, फिल्म में IPS अधिकारी को स्विमिंग पूल में गिराकर उसमें पेशाब करने जैसे दृश्यों का इस्तेमाल किया गया है, जो कि बेहद आपत्तिजनक है।
अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘Pushpa 2: The Rule’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही एक्टर अपनी फिल्म के साथ-साथ, इस मामले को लेकर भी लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब तक इस केस से अल्लू अर्जुन को राहत नहीं मिली है। इस बीच छत्तीसगढ़ में अल्लू के खिलाफ शिकायत सामने आने से एक और मुसीबत बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस...

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...