प्रेमिका की हत्या कर, शादीशुदा प्रेमी ने लगा ली फांसी…जानिए पूरा मामला!

Date:

कांकेर: जिले के चारामा थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या कर फरार शादीशुदा प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक दीपचंद की लाश बालोद जिले के रानीतराई गांव के पास पेड़ में फांसी पर लटकी मिली है. बता दें कि चारामा के वार्ड क्रमांक 6 के रहने वाले मृतक दीपचंद देवांगन के घर सोमवार को युवती की लाश मिली थी. कपड़े से गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी. हत्याकांड के बाद से आरोपी युवक फरार था. रानीतराई और कांकेर पुलिस ने मृतक की पहचान दीपचंद देवांगन के रूप में की. इसके बाद परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक रामचंद्र देवांगन ने सुबह अपने बेटे दीपचंद देवांगन के कमरे में जाकर युवती का शव देखा था. इस दौरान दीपचंद घर पर नहीं था. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फिलहाल युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लिपिका देवांगन रामचंद्र के घर कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई. घटना के बाद शरारपारा में दहशत का माहौल है. आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने रात के समय किसी तरह की असामान्य गतिविधि नहीं देखी. घटना के बाद से दीपचंद देवांगन लापता था, जिसकी लाश बालोद जिले में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. इस मामले में चारामा थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक संवेदनशील मामला है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...