छत्तीसगढ़ के लोगों को अब सीधे सिंगापुर और दुबई जाने के लिए सुविधा मिलने वाली है। राजधानी रायपुर एयरपोर्ट से शीघ्र ही सिंगापुर और दुबई के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने सहमति दी है। इतना ही नहीं बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की नाइट लैंडिंग की सुविधा भी मिलने वाली है।
सीएम विष्णुदेव साय आज 20 नवंबर को दिन बुधवार को दिल्ली पहुंचे। जहां नई दिल्ली के राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट की। मंत्री से बैठक के दौरान राज्य में हवाई सेवा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सीएम ने राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिए जाने को लेकर मांग की है। सीएम ने छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल हवाई सेवा की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश का आर्थिक विकास व वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
अब रायपुर से सिंगापुर और दुबई की डायरेक्ट फ्लाइट! CM साय ने की उड्डयन मंत्री से भेंट…जानें क्या बात हुई!
Date: