रायपुर जिले में खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम लांजा(भटिया) में आज से ढाई साल पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी खरोरा पुलिस ने सुलझा लिया है।
मामला 2022 का है, अप्रैल की 18 तारीख को लांजा के रहने वाले गुलाब चतुर्वेदी ने खरोरा थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया की उसकी दूसरी पत्नी शिव कुमारी घर में खून से लतफत पड़ी है जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की, लगातार पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतिका का पति गांव के हर व्यक्ति को अलग अलग कहानियां सुना रहा है, पुलिस को उस पर पहले से शंका थी, लेकिन महिला का पति घर में लूट पाट और हत्या की बात पुलिस को बताया, जांच में किसी तरह से कोई साक्ष्य की कमी के चलते पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही थी, इस समय काल में खरोरा थाना में कई प्रभारी भी बदले गए, अंतः पुलिस को आरोपी पति के बदरंग बयानों की कहानी से शंका और बढ़ी जिस पर कड़ी पूछताछ के चलते आरोपी टूटा और अपना अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी पति ने बताया कि मृतिका उसकी दूसरी पत्नी थी जो अन्य मर्दों से लगातार संबंध रख रही थी, समझने को तैयार नही थी, जिससे घर परिवार में बदनामी हो रही थी ऐसे में उसने पत्नी को ही मार डालने की योजना बनाई और हत्या कर इसे लूट पाट के मकसद से हुई हत्या बताता रहा।
खरोरा पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से, टीम गठित कर ढाई साल पुराने हत्याकांड को सफलता से क्रैक किया है।
जिला मुख्यालय से अधिकारियों ने खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान और स्टाफ को बधाई दी है।