अंडा: दुर्ग जिला, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के छाया विधायक (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) ग्राम कोनारी निवासी कामेश साहू सरस्वती साहू की बेटी हर्षिता साहू ने CA फॉउंडेशन में मेरिट अंक लाकर माता पिता का नाम रौशन किया।
जिसके बाद बधाई देने वालों का तांता लगा है, फोन कॉल्स, सोशल मीडिया में भी बिटिया को बधाई मिल रही है।
हर्षिता ने बताया कि उनकी लगातार कड़ी मेहनत और पालकों के सहयोग ने उन्हें ये मुकाम हासिल करने में मदद की है। अपने लक्ष्य को दृढ़ संकल्प बना कर प्रतिदिन लगभग 5-6 घंटे पढ़ाई करने और एकचित होकर लक्ष्य के लिए मेहनत करने के परिणामस्वरूप आज यह दिन आया है।
हर्षिता ने यह भी बताया कि वह सीए बन कर वाणिज्यिक क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहती है।
माता पिता के सपनो को साकार कर रही हर्षिता ने अपने संस्कृति संस्कार की भी भलीभांति ख्याल रखा है।
माता पिता से मिले संस्कार और छत्तीसगढ़ी संस्कृति का गौरव उनकी प्रेरणा है वे आगे चल कर छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारियों के उत्थान के लिए काम करना चाहती है।
हर्षिता ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने माता पिता और गुरुजनों को श्रेय दिया है साथ ही सभी स्नेहियों का आशीर्वाद बताया।
हर्षिता की सफलता साहू समाज के साथ साथ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
सभी समाजजनों के साथ ही नाते रिश्तेदारों ने भी हर्षिता को उनकी सफलता पर बधाई दी है।
बताते चलें कि एक राजनीतिक व्यक्ति , सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ हर्षिता के पिता श्री कामेश साहू लगातार समाज और प्रदेशहीत में काम कर रहे हैं, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना में जिम्मेदार पद पर काम करते हुए क्षेत्र में गरीब मजदूर और दबे कुचले लोगों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले कामेश साहू को प्रदेश की एकमात्र राजनैतिक दल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव 2023-24 में अपना प्रत्याशी बनाया था।