छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है।
भारतीय जनता पार्टी ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वही कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है।
छत्तीसगढ़ की एकमात्र प्रादेशिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी JCP भी रायपुर दक्षिण से अपना प्रत्याशी उतार रही है, विधानसभा चुनाव में लगभग 36 सीटों में चुनाव लड़ने वाली जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी भले ही कोई सीट न जीत पाई हो लेकिन छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्षेत्रवाद का बिगुल फूंकने में सफल जरूर हुई है, गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की राजनीतिक विंग के रूप में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रदेश की राजनीति में निमगा छत्तीसगढ़िया राजनीति की शुरुआत करने का दम भरती है और काफी हद तक छत्तीसगढ़ की फिजा में क्षेत्रवाद बहने लगी है जो सिर्फ और सिर्फ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की देन मानी जाती है।
छत्तीसगढ़ के खनिजों पर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों का कब्जा और केंद्रीय दोहन से त्रस्त छत्तीसगढ़िया अपनी जल जंगल जमीन की लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे हैं, हसदेव जंगल का मुद्दा इन दिनों छाया हुआ है जिसमें कहा जाता है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों का पाला बदल बदल कर छत्तीसगढ़िया जनता को छल रही है!
सैकड़ो एकड़ में फैली हसदेव जंगल पूरी तरह से कोयले की खान में परिवर्तित हो चुकी है, जंगल के जीव जंतु शहरों में दहशत फैला रहे हैं हाथी और मानव द्वन्द बढ़ चुका है, ऐसे में छत्तीसगढ़ की एक बड़ी आबादी इस प्रदेश से राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की विदाई चाहती है ताकि प्रदेश बचाया जा सके आज जब नामांकन भरने में 1 दिन शेष है तब जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपना प्रत्याशी चयन कर लिया है रायपुर के युवा गोपी साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की ओर से रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी होंगे, इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी सचिव ठाकुर देवेंद्र नेताम ने बताया कि उनकी पार्टी प्रदेशवाद पर काम कर रही है, छत्तीसगढ़ की जल जंगल जमीन और छत्तीसगढ़ियों के अधिकार की लड़ाई में उनकी पार्टी हमेशा आगे रहेगी, विधानसभा चुनाव में एक भी सीट न जीतने की बात पर उन्होंने कहा की चुनाव के 14 दिन पहले ही उनकी पार्टी रजिस्टर्ड हुई थी ऐसे में वह लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाने में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की जनता जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की राजनीतिक विंग के रूप में स्वीकार कर चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के नेतृत्व में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रदेश की राजनीति में मूलचूल परिवर्तन करने के लिए तैयार है।
बताते चलें कि गोपी साहू ऐसे युवा है जो लगातार छत्तीसगढ़ियों के हित अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और वर्तमान में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर की कमान संभाले हुए हैं अब जब जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी भी मैदान में आ चुकी है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए क्या मुश्किल पैदा हो सकती है देखने वाली बात होगी!
गोपी साहू JCP के प्रत्याशी तय…कल भरेंगे नामांकन, रायपुर दक्षिण से CKS समर्थित JCP ने खेला दांव…और भी बहुत कुछ जानिए यहां!
Date: