नोटों की गड्डी वाली सुशासन पर सरकार की सफाई! क्या है पूरा मामला यहां पढ़ें!

Date:

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के भानुप्रतापपुर मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नोटों की गड्डियों के साथ कार से सफर करते नजर आ रहा है. इस वीडियो पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी ने प्रदेश की राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. वहीं अब इस मामले में पैसों की गड्डियों के साथ नजर आने वाले आकाश सोलंकी का भी बयान सामने आया है.

भाजयुमो के भानुप्रतापपुर मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी ने बताया है कि उसके द्वारा ही रील बनाई गई थी और उसने नादानी में यह कृत्य किया. परंतु उसमें दिखाई गई राशि उसके परिवार की है. इसमें कोई भी भ्रष्टाचार और गड़बड़ी नहीं है, जो भी जांच होगी उसके लिए वह तैयार है.

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल ने बताया कि इस वायरल वीडियो के मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है और न ही राज्य शासन से इस मामले में कोई दिशा निर्देश आए हैं. यदि कोई दिशा निर्देश आएंगे तो इस पर जांच की जाएगी.

इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नोटों के बंडल वाले वीडियो का वेरीफाई कर रहे हैं. आजकल फेक वीडियो भी बहुत चल रहा है. हमारे लोग और सरकार को बदनाम करने की साजिश चल रही है.

सुशासन तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है – भूपेश बघेल
नोटों के गड्डियों के साथ वीडियो पर पूर्व सीएम ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि क्या बात है! विष्णुदेव साय जी आपका “सुशासन” तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है! पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं? लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं. सुना है बेरोजगार हैं. सामान्य परिवार से आते हैं. अब ये बताइए कि ‘सुशासन’ में इसकी जांच होगी या वॉशिंग मशीन वाला फॉर्मूला लगेगा?

अब देखने वाली बात होगी कि सत्ता और विपक्ष के बीच यह रील वाली पॉलिटिक्स कहां तक जाने वाली है!
वैसे जिस मासूमियत से इस घटना को नादानी बताया जा रहा है वह भी सोंचने वाली बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...