महादेव एप वाला सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार…पूर्व मुख्यमंत्री का पलटवार!

Date:

सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक के सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से अनुरोध किया था।

यूएई के अधिकारियों ने भारतीय सरकार को सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। भारतीय अधिकारियों ने चंद्राकर के प्रत्यर्पण की तैयारियां तेज कर दी हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सौरभ को भारत लाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, और उसे 10 दिनों के भीतर भारत डिपोर्ट किया जाएगा।
कौन है सौरभ चंद्राकर: महादेव ऐप के प्रमुख प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके साथी रवि उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के निवासी हैं। चंद्राकर ने अपने करियर की शुरुआत जूस के कारोबार से की, लेकिन उसकी सट्टा खेलने की आदत ने उसे ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

सौरभ और रवि ने मिलकर इस ऐप को विकसित किया, जिसके बाद दोनों दुबई भाग गए और वहीं से अपने इस काले कारोबार
को संचालित करने लगे।

सौरभ चंद्राकर अपनी शाही शादी के कारण भी चर्चा में रहे। उनकी शादी में लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, और इसमें परफॉर्मेंस देने के लिए कई बड़े बॉलीवुड सितारों को दुबई बुलाया गया था। इन सितारों को हवाला के माध्यम से नगद भुगतान किया गया था।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस सरकार को बैकफुट पर लाने वाली महादेव सट्टा एप जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उसकी पार्टी के कई लोगों पर भी महादेव एप को संरक्षण देने का आरोप लगा था ऐसे में अब देखना होगा कि भाजपा सरकार जो लगातार इस मामले से जुड़े लोगों पर शिकंजा कस रही है का अगला कदम क्या होगा?

वहीं दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार लगातार उन्हें इस मामले में परेशान करती रही है और अब तो उनके परिवार वालों को भी परेशान करना शुरू किया गया है उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी की सरकार जो प्रदेश और केंद्र दोनों जगह है वह स्वतंत्र है और इस पर कितनी जल्दी कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी क्योंकि बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी या सट्टा एप लगातार अपना काम कर रहा है इस पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है जो कि वर्तमान सरकार की जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस...

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...