रायपुर: लगातार अपने समाजहित के कामों के लिए प्रदेश में अलग पहचान रखने वाले सेवा वेलफेयर समिति ने एक फिर अपने समाज के लिए कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच के लिए कैम्प किया जिसमें मूक बधिर स्कूल के लगभग 140 बच्चों सहित वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क हेल्थ चेकप किया गया।
वर्तमान जीवन शैली में लगातार रक्तचाप, हृदयाघात सहित कई तरह से शरीर प्रभावित होकर समय पूर्व ही अक्षम होने लग गया है, ऐसे में समय समय पर स्वास्थ्य जांच बहुत जरुरी है लेकिन दिनचर्या की व्यस्तता के चलते या फिर जांच में ज्यादा आर्थिक बोझ के चलते लोग इस ओर ध्यान नही देते इन्ही सारी चीजों को ध्यान में रखकर सेवा वेलफेयर समिति लगातार अपने सामाजिक कर्तव्यों के लिए आगे रहता है, समिति के सभी सदस्यों की सक्रियता और समाजसेवी भावना लिए कई व्यवसायी भी इस तरह की आयोजनों का हिस्सा बनते हैं, जिसमें मेसर्स ग्वाला रायपुर ने भी अपनी महती भूमिका निभाई और सेवा वेलफेयर समिति को सहयोग करते हुए सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस तरह के आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति सजगता जरूर बढ़ेगी, स्वास्थ्य लाभ लेने वाले हितार्थीयों ने इस आयोजन की सराहना की और सेवा वेलफेयर के साथ ही उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल का भी धन्यवाद किया, बताते चलें कि उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल लगातार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए अपने हॉस्पिटल में कई तरह के महंगे जांच और इलाज में छूट देते हुए गरीबों की सेवा कर रहे हैं।
Date: