नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर में मौजूद बागेश्वर धाम पहुंचेंगे. बागेश्वर धाम के लिए यह दिन ऐतिहासिक होगा क्योंकि पीएम पहली बार धाम पहुंच रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान वो यहां 100 बेड वाले कैंसर हॉस्पिटल की नींव रखेंगे. साथ ही बुंदेलखंड महोत्सव की शुरुआत करेंगे।
जहां प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 26 फरवरी को धाम पहुंचेंगी और 251 बेसहारा कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी और अपना आशीर्वाद देंगी. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मु के धाम पहुंचने के चलते इस समय बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिन-रात तैयारियों में लगे हुए हैं।