बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथियों के दल ने खेत में मवेशी बांधने गए दंपती पर हमला कर दिया। हाथीयों ने महिला का एक हाथ भी उखाड़ दिया, वहीं पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल पति-पत्नी को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से महिला की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।
ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं, कहा है कि हाथियों के आने की जानकारी देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
फुलवार गांव में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. यह मामला रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का है।
लगातार घटते वन और बढ़ते कोल माइनिंग के चलते वन्य प्राणी गांव शहरों की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं गर्मियों में पानी की तलाश, चारे की चाह के चलते भी वन्य जीव अभयारण्य से निकलकर आबादी इलाकों में घुस रहे हैं जो बढ़ी चिंता का विषय है, बीते दिनों चीते की दहशत का भी रहा है, वनांचल में गर्मियों की दस्तक के साथ ग्रामीणों के लिए खतरे का संकेत भी है।