स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

Date:

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट स्पा सेंटर की आड़ में संचालित हो रहा था, जिसमें युवतियों को अनैतिक कार्य के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक पीड़िता को मुक्त कराया गया है।

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
आरोपियों द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे थे। इनमें से तीन स्पा – समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में चल रहे थे। ग्राहक से पहले वॉट्सऐप पर युवतियों की फोटो दिखाकर सौदा तय किया जाता, फिर उन्हें प्रोफेसर कॉलोनी के मकान में बुलाया जाता।
पीड़िता से जबरन करवाया जा रहा था देह व्यापार
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने एक युवती को जबरन इस कार्य में धकेला। उसे बंद कमरे में रखकर देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था। आकाश साहू, जो कि सड्डू क्षेत्र का निवासी है, अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर इस नेटवर्क को चला रहा था।

मोबाइल में मिले सबूत
गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन में लड़कियों की फोटो, वॉट्सऐप चैट और पैसों का लेन-देन भी रिकॉर्ड मिला है। पुलिस ने चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी तकनीकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोग अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रायपुर के नगर पंचायत खरोरा क्षेत्र में भी इसी तरह के रैकेट संचालित होने की खबर है, एक युवती द्वारा कॉल कर वीडीओ चैट की फरमाइश की जाती है और फिर रेट बताया जाता है, फोटो भेजे जाते हैं और सौदा तय किया जाता है, ओपन वीडियो चैट के लिए पैसों की डिमांड भी की जाती है!
बड़े विश्वस्तरीय कॉलेज और लगातार औद्योगिक विकास के चलते कस्बाई क्षेत्र में इस तरह के अनैतिक कार्य पनप रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...

क्या अब समय आ चुका है JCP को CKS से अलग काम करने का?

"जबर हरेली रैली भेलई" आठ सालों से छत्तीसगढ़िया क्रांति...