10 दिसंबर शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस राज्य आंदोलनकारी प्रतिवर्ष अनुसार विधिवत कार्यक्रम के जरिए जय स्तम्भ चौक में विधिवत मनाएंगे- जागेश्वर प्रसाद
रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह जी का प्रतिमा लगवाने वाले राज्य आंदोलनकारियों द्वारा शहादत स्थल जय स्तम्भ चौक राजधानी रायपुर में राज्य आंदोलनकारियों का चतुर्थ शहादत दिवस 10 दिसंबर 2024 को प्रतिवर्ष की भांति मनाया जायेगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी किसान नेता अनिल दुबे ने बताया कि 10 दिसंबर को दो चरणों में शहीद वीर नारायण सिंह के शौर्य गाथा पर आधारित कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें राज्य आंदोलनकारी छ्सपा, किसान मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल होंगे।
प्रथम चरण में दोपहर 1:00 बजे से अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उनके शौर्यगाथा पर आधारित पंडवानी के राष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय कलाकार चेतन देवांगन द्वारा पंडवानी प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद 2:30 बजे से शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवियों द्वारा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर गोष्ठी किया जाएगा। जिसके प्रतिभागी वरिष्ठ इतिहासकार डॉ.रमेंद्र मिश्र, डॉ.के.के.अग्रवाल, वरिष्ठ लोक कलाकार राकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह ठाकुर, वरिष्ठ मीडिया कर्मी एवं प्रेस क्लब के महासचिव डॉ.वैभव पांडे होंगे।
मंच का संचालन किसान मोर्चा के प्रवक्ता जागेश्वर प्राप्त करेंगे।शाम 5:30 बजे आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे जी के नेतृत्व में कार्यक्रम में शामिल अतिथि एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।