बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’ से गुरुवार को सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उनकी स्मृति में बीजापुर प्रेस क्लब को प्रदान किया गया, जिसे प्रख्यात कवयित्री पूनम वासम ने ग्रहण किया। यह पहला अवसर है, जब किसी पत्रकार को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार, बुद्धिजीवी, संस्कृतिकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर ‘लोकजतन’ के संस्थापक संपादक स्व. शैलेंद्र शैली की स्मृति में पखवाड़े भर चलने वाली व्याख्यानमाला का भी शुभारंभ हुआ। वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश जी ने ‘लोकतांत्रिक भारत में पत्रकारिता की चुनौतियां’ विषय पर समग्र, समावेशी और विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और विचारक श्री कनक तिवारी जी ने सभा को प्रेरक और गहन विचारों के साथ संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध जी ने की।
‘लोकजतन’ के संपादक बादल सरोज ने आयोजन का परिचय दिया, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार पीसी रथ जी ने किया। इस अवसर पर मुझे भी अपने मित्र और छोटे भाई मुकेश चंद्राकर की पत्रकारिता के योगदान तथा छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों पर विचार रखने का अवसर प्राप्त हुआ।
पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर को दिया गया यह सम्मान पूरी पत्रकारिता बिरादरी का सम्मान है, जो कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए जनता की हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इस सम्मान के लिए पूरी पत्रकारिता बिरादरी की ओर से ‘लोकजतन’ का हार्दिक धन्यवाद और आभार।