शराब घोटाला: 11 अधिकारियों ने खाई 88 करोड़ की कमीशन! जानिए कौन हैं वे अधिकारी?

Date:

रायपुर: शराब घोटाले में 11 आबकारी अधिकारियों ने 88 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमीशनखोरी की. वसूली की रकम से प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में स्वयं और परिजनों के साथ ही बेनामी चल-अचल संपत्ति खरीदी. वहीं, कारोबारी में निवेश एवं बेहिसाब खर्च किया. 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में पेश किए गए चालान में ईओडब्ल्यू ने इसका खुलासा किया है. हम आपको 31 अधिकारियों को इस कमीशन का कितना हिस्सा मिला इसकी जानकारी दे रहे है।

चार्जशीट के अनुसार, नवीन प्रताप सिंह तोमर ने रायपुर और बलौदाबाजार में सबसे ज्यादा 39 खसरों और 3 रजिस्ट्रियों में जमीन खरीदी. वह स्वयं और इंदिरा देवहारी के नाम पर हैं. मंजूश्री कसेर ने रायपुर, जांजगीर और गरियाबंद में 25 प्रॉपर्टी रिश्तेदारों एवं परिचितों के नाम पर खरीदी. नोहरसिंह ठाकुर ने रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में कुल 5 प्रॉपर्टी खरीदीं, जिनमें करुणा सुधाकर, लवकुश नायक और विजयलाल जाटवर जैसे नाम सामने आए हैं. प्रमोद नेताम ने कोरिया, कोरबा और रायपुर में 6 प्रॉपर्टी खरीदी, जो उनके और परिजनों के नाम पर हैं।
इकबाल अहमद खान, दिनकर वासनिक, मोहित जायसवाल, विजय सेन शर्मा, नीतिन खंडूजा और अरविंद पटले जैसे अफसरों ने भी अलग-अलग जिलों में संपत्तियां खरीदीं, जिनके दस्तावेजी साक्क्ष्य जब्त किए गए हैं. वहीं, काली कमाई को छिपाने के लिए दिनकर वासनिक ने आईओसी शेयर में निवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

जयदास की कलम: क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी?

क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी? छत्तीसगढ़...

आंगनबाड़ी परिसर में DJ का सामान, दुर्घटना में मासूम की मौत, HC ने लिया संज्ञान…पढ़िए पूरी खबर!

बिलासपुर के तालापारा स्थित स्कूल परिसर में हुए आंगनबाड़ी...

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, CPM सक्रिय, करेगी बड़ा आंदोलन!

सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली...

मानवता अभी मरी नहीं है…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IAS डॉ. संजय आलंग केंद्रीय...