रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। कारोबारी गजानंद सिंह की शिकायत पर पुलिस ने रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर, आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा के विरुद्ध अवैध वसूली, धमकी देने और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है।
15 लाख के बदले 50 लाख की वसूली
पीड़ित गजानंद सिंह का आरोप है कि इन आरोपियों ने 15 लाख रुपये का कर्ज देने के बदले जबरन 50 लाख 51 हजार रुपये वसूले। इसके साथ ही, आरोपियों ने कोरे चेक, स्टांप पेपर और कृषि भूमि के दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए और लगातार जान से मारने की धमकी भी दी।
गजानंद सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत के साथ पेन ड्राइव, बैंक लेनदेन की जानकारी और ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कई साक्ष्य भी सौंपे हैं।
आरोपी दिव्यांश तोमर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत
इस मामले में आरोपी दिव्यांश तोमर फिलहाल केंद्रीय जेल रायपुर में न्यायिक हिरासत में है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के खिलाफ अब तक कुल छह एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।