राजभाषा छत्तीसगढ़ी के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
रायपुर: एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा राजभाषा छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने व प्रदेश में राज काज की भाषा बनाने सहित कई मांगों को लेकर जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है।
राजधानी रायपुर के कलेक्टर परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, इस मौके पर एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने जन समर्थन के लिए प्रदेश के लोगों से अपील की और कहा कि राज्य निर्माण के 24 वर्षों बाद भी अगर हमारी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी अपनी पहचान को तरस रही है तो यह हम छत्तीसगढ़ियों के लिए अच्छा नहीं है और ना ही यहां की सांस्कृतिक विरासत के लिए यह कोई अच्छी बात है, उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रदेश के मंत्रियों से मिलकर राजभाषा छत्तीसगढ़ी में कामकाज को बढ़ावा देने सहित एमए छत्तीसगढ़ी के छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरियों में अवसर देने की चर्चा कर चुके हैं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बाकायदा इसके लिए आश्वासन भी दिया था लेकिन कहीं कोई बात बनती नहीं दिख रही है, ऐसे में छत्तीसगढ़ी अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है और छत्तीसगढ़ी से जुड़े सभी लोग जूझ रहे हैं, इस हस्ताक्षर अभियान को लेकर छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र रथ गर्व ने कहा कि उनका संगठन एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ी के अस्तित्व के लिए हर संभव काम करेगा, उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील भी की और छत्तीसगढ़ी के वैभव को बढ़ाने के लिए इसे आठवीं अनुसूची में शामिल कर राजकाज की भाषा बनाने और प्राथमिक शिक्षा का माध्यम बनाने का अनुरोध किया है।