विधानसभा थाना अंतर्गत आने ग्राम पचेड़ा में विगत दिनों 12 अक्टूबर के को मध्य रात्रि में। गांव के तालाब पर में स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया इस मुद्दे को लेकर गांव वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
विधानसभा थाना ने अपराध कायम कर अज्ञात व्यक्ति की पता साजी में जुटी है।
सख्त कार्रवाई की मांग
एक ओर सरपंच नेहरू लाल ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि। गांव में स्थित संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को पूर्व में और भी क्षति ग्रस्त किया गया था पर तब बात थाने तक नही पहुंची।
अब दोबारा यहां गांव में घटना घटित हो रही है तो यह गलत है विधानसभा थाना अच्छी विवेचना कर आसामाजिक अपराधियों को पड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
विवेचना जारी
थाना प्रभारी विधान सभा यशवंत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि लगातार हम गांव में अज्ञात व्यक्ति की विवेचना में लगे है गांव के कई घरों में लगे सीसी टीवी कैमरा की जांच पड़ताल किया जा रहा है लगातार गांव में टीम हमारी जांच में जुटी हुई है बहुत जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।