बेमेतरा में फौजी से पूर्व विधायक के समर्थकों ने की मारपीट!

Date:

बेमेतरा में फौजी से पूर्व विधायक के समर्थकों ने की मारपीट!

बेमेतरा के सरदा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी घटना घट गई बताया जा रहा है की बेमेतरा जिला के फौजी सूर्य सिंह चौहान पर पूर्व कांग्रेसी विधायक आशीष छाबड़ा के समर्थकों ने हमला कर दिया है, सूत्रों की माने तो गांव में आयोजित कार्यक्रम खत्म कर लोग वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ सूर्य सिंह चौहान से भिड़ गए साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों के साथ भी मारपीट की गई है और उनसे मोबाइल भी छीने गए है।

 

इस घटना का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें कुछ लोगों द्वारा फौजी सूर्य सिंह चौहान से मारपीट की जा रही है, बताया जा रहा है की कुछ दिन पूर्व फौजी सूर्य सिंह चौहान ने जिले के कार्यक्रमों में बाहरी लोगों को मुख्य अतिथि बनने का विरोध किया था और अपील भी की थी की कोई भी छत्तीसगढ़िया अपने कार्यक्रमों में किसी बाहरी लोगों को मुख्य अतिथि ना बनाएं और अगर बनाया जाता है तो छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बैनर तले खुद सूर्य सिंह चौहान इसका विरोध करने पहुंचेंगे।

सोमवार को बेमेतरा जिले के एक गांव सरदा में भी कोई कार्यक्रम था जहां पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को अतिथि बनाया गया था मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानियों ने बेमेतरा पहुंचना शुरू कर दिया है, खबर है कि संगठन के मुखिया अजय यादव और अमित बघेल सहित प्रदेश पदाधिकारी बेमेतरा पहुंच चुके हैं और अपील की गई है कि पूरे प्रदेश से सेनानी बेमेतरा पहुंचे इसके बाद से लगातार प्रदेश भर से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ता फौजी सूर्य सिंह चौहान के समर्थन में बेमेतरा पहुंच रहे हैं।

मारपीट की इस घटना को लेकर सूर्य सिंह चौहान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है इसके बाद आरोपियों की पताशाजी चल रही है तो वही बताया जा रहा है की पूर्व कांग्रेसी विधायक और उनके समर्थक भी इस मामले को लेकर थाने में काउंटर FIR कर चुके हैं अब देखना होगा की छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और कांग्रेस के पूर्व विधायक के बीच यह मामला कहां तक जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से बेड टच और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप…

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

चैतन्य की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने...

साय कैबिनेट का सपना और कितनी आंखों में…पढ़िए नया शिगूफा!

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में साय कैबिनेट और बीजेपी...

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कीमती खनिज का भंडार…सशक्त भारत का सपना छत्तीसगढ़ से होगा सच?

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित भालुकोना क्षेत्र में...