बेमेतरा मामले में CKS का राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन, जानिए क्या लिखा है!

Date:

बलौदाबाजार: भाटापारा के सिमगा अनुविभागीय अधिकारी को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बेमेतरा मामले में निष्पक्ष जांच के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
असल में बीते महीने की 16 तारीख को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सूर्या चौहान और सेनानियों से किसी सभा से लौटते हुए विवाद होने की खबर आई थी इस मामले में रिटायर्ड फौजी सूर्या से पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के समर्थकों द्वारा मारपीट का विडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हुई।
जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में मामले की शिकायत की इस बीच दोनों ओर से समर्थक भी थाने पहुंचे थे, इसी बीच देर रात सूर्या के समर्थकों द्वारा दूसरे पक्ष के किसी वाहन में पथराव का आरोप लगाते हुए लगभग 100 लोगों पर हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज कर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से जुड़े लोगों को उनके घरों से उठा कर थाने ले जाने का क्रम बना इस बीच पूर्व विधायक के समर्थकों द्वारा भी देर रात फौजी को ढूढते अस्पताल और उसके निवास पर तोड़फोड़ का विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने राज्यपाल के नाम अपने ज्ञापन में लिखा है कि जिस तरह से बेमेतरा पुलिस प्रशासन द्वारा जल्दबाजी और पूर्व विधायक के दबाव में अपराध दर्ज कर निर्दोषों पर कार्रवाई की जा रही है यह प्रजातंत्र के लिए ठीक नही है!
उन्होंने अपने ज्ञापन में आगे लिखा है…

प्रति

महामहिम राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ

द्वारा:- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिमगा, जिला-बलौदाबाजार छ.ग.

विषयः- बेमेतरा जिला पुलिस प्रशासन के पक्षपातपूर्ण, दमनकारी, प्रभाव में आकर बिना जांच करे गलत 100 से अधिक लोगो पर हत्या के नियत से हमला प्रयास करने का झूठा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की शिकायत, घटना की जांच करवा कर फर्जी रिपोर्ट को रद्द कराने बाबत ।

संदर्भ:- थाना कोतवाली बेमेतरा में दर्ज अपराध क्र. 0473/24 दिनांक- 16.09.2024

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि दिनांक 16.09.2024 को बेमेतरा के 22 वर्ष के हर्षित सलूजा जो अपने 4 अन्य साथियो के साथ कार से जा रहा था, के उपर सूर्या सिंह चौहान और उसके 100 से अधिक साथियो ने बिना किसी पूर्व जान-पहचान, दुश्मनी, लडाई झगडे के एक ईट के तुकडे से कार के शीशे पर वार किया, जिससे कार के सामने का शीशा टूट गया । हर्षित सलूजा को आंख के उपर और कोहनी मे एक खरोच आई है। कांच टूटने से लगभग 40,000/- रु का नुकसान हुआ है ।

हर्षित सलूजा के इस शिकायत पर (FIR की कापी संलग्न) कोतवाली थाना बेमेतरा मे सूर्या सिंह चौहान और उसके 100 से अधिक साथियो पर अपराध क्र. 0473/24 दर्ज कर भा.न्या.सं.का धारा 109, 126 (2), 191(2), 324 (4) हत्या कि नियत से प्राणघातक हमला कर जान लेने का प्रयास का जुर्म दर्ज कर ताबातोड गिरफ्तारी के लिये पुलिस की 7 124 स्पेशल टीम बनाकर लोगो के घरो मे बिना सर्च वारंट के, बिना किसी सूचना के देर रात घरो मे घुसकर, खोजबीन तलाशी की गई।

इस तलाशी की बकायदा पुलिस टीम ने अपने मोबाइल से विडिओ भी बनाई। देर रात किसी के घर बलात घुसकर बिना सर्च वांरट के तलाशी लेना, घर परिवार महिलाओ और छोटे नाबालिग बच्चो का मोबाइल से विडिओ बनाने का अपराध इन पुलिस टीमो के द्वारा किया गया ।
एक ईट के टुकडे से अनजान व्यक्ति के कार फेक देने से शीशा टूटने पर खरोच आने मात्र पर 100 से अधिक लोगो पर हत्या का जुर्म दर्ज करना बेमेतरा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बेमेतरा श्री अमित तिर्की, कोतवाली थाना निरीक्षक श्री राकेश साहू व अन्य ने पूर्व विधायक बेमेतरा आशिष छाबड़ा के प्रभाव व दबाव मे आकर बिना जांच के, मेडिकल रिपोर्ट के इंतजार किये गलत धाराऐ लगाकर कई बेगुनाह व निर्दोष लोगो उनके परिवार व छोटे बच्चो को शारिरिक मानसिक प्रताड़ित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

अतः माननीय महोदय से विनम्र आग्रह है कि जिला बेमेतरा पुलिस अधीक्षक और पुलिस प्रशासन की मनमानी, गलत दमनात्मक व दबाव की कार्यवाही पर तत्काल अंकुश लगाकर, घटना की उच्च स्तरीय सुक्ष्म जांच कर झूठे मुकदमे को खत्म निर्दोष लोगो के उपर की जा रही गलत कार्यवाही को समाप्त करवाने की कृपा करे ।

बेमेतरा जिला पुलिस प्रशासन के इस अनैतिक, दमनात्मक व दबाव की कार्यवाही से क्षेत्र के लोगो व आमजन के मन में भारी असंतोष व रोष व्याप्त है, जो समय पर ध्यान न देने से कभी भी उग्र हो सकता है ।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

आवेदक

दिनांक- 04.10.2024

संलग्न दर्ज FIR की छायाप्रति

जिला अध्यक्ष एवं समस्त- छत्तीसगढ़ि‌या क्रान्ति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला- बलौदाबाजार

प्रतिलिपि –

1. माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

2. माननीय गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

3. श्रीमान पुलिस महानिदेशक, छ.ग. शासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

Share post:

More like this
Related

प्रेमिका की हत्या कर, शादीशुदा प्रेमी ने लगा ली फांसी…जानिए पूरा मामला!

कांकेर: जिले के चारामा थाना क्षेत्र में प्रेमिका की...

लोहारीडीह आगजनी-हत्याकांड में एक नया मोड़…जानिए यहां!

लोहारीडीह आगजनी-हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। कवर्धा...

मुंबई की किन्नर ने छत्तीसगढ़ के किन्नर को सुपारी देकर हत्या करा दी! मठ पर कब्जा चाहती थी…पढ़िए पूरी कहानी!

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में किन्नर हत्याकांड का...

MID TERM ONLINE TEST: खरोरा विद्यालय के बच्चे हैं अव्वल!

आई.सी.टी. लैब युक्त विद्यालय खरोरा में मध्य क्रम ऑनलाइन...