चुनावी मौका है निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला और जनपदों में नामांकन का दौरा जारी है, इसी बीच रायपुर जिला के तिल्दा जनपद में भाजपा प्रत्याशी के फिल्मी स्टाइल से अपहरण का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है क्षेत्र क्रमांक 18 से भाजपा प्रत्याशी योगेश दास गुरु गोसाई नामांकन भरने तिल्दा गए थे जहां से उन्हें अगवा कर दिया गया।
घटना की खबर मिलते ही भाजपाइयों में हड़कंप मच गया और इसकी शिकायत तिल्दा थाने में कर दी गई।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के ही बड़े नेता वेदराम मनहरे के छोटे भाई और तिल्दा जनपद के उपाध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मन्हारे पर मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर टिकेश्वर मनहरे का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से मनगढ़ंत है उनकी माने तो जिस प्रत्याशी की अपहरण की बात बताई जा रही है वह खुद उन्हें अपने साथ रायपुर ले जाने की बात कही थी, जब बाद में उन्हें पता चला कि उनके ऊपर में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है तब उन्होंने तिल्दा टीआई को एक वीडियो और फोटोग्राफ्स भी भेजें और बताया कि अपहरण जैसी कोई बात ही नहीं है!
वहीं दूसरी ओर अपोजिट टीम इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात पर अड़े हुए हैं!
ऐसे में टिकेश्वर मन्हारे ने बीजेपी के सिर्फ नेताओं को पत्र लिखा है और राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें फंसाए जाने की बात कही है, उन्होंने यह भी निवेदन किया है आरंग विधायक द्वारा उनके क्षेत्र में बेवजह हस्तक्षेप किया जा रहा है और विवाद जैसी स्थितियां पैदा की जा रही है, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है टिकेश्वर मन्हारे ने पत्र लिखकर आरंग विधायक को पार्टी से बर्खास्त करने का भी निवेदन किया है।
एक ओर जहां यह मामला षड्यंत्र बताया जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरा पक्ष इसे गंभीर अपराध बता रहा है और दोनों ही पक्ष बीजेपी से जुड़े हुए हैं ऐसे में देखना होगा की चुनावी मौके पर कहीं मामला बीजेपी के लिए सर दर्द न बन जाए, इस मामले में शीर्ष नेतृत्व क्या निर्णय लेता हैं देखने वाली बात होगी।