नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की स्थापना होगी! पढ़ें पूरी खबर!

Date:

छत्तीसगढ़ को जल्द ही एक नई शैक्षणिक सुविधा मिलने जा रही है, क्योंकि नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की स्थापना की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान इस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

भवने बनने से पहले ही शुरू होगी पढ़ाई
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि इस यूनिवर्सिटी के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है और इसके निर्माण में लगभग ₹350 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। खास बात यह है कि भवन के पूरी तरह बनने से पहले ही 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए एक अस्थायी कैंपस भी तैयार कर लिया गया है, जिसका उद्घाटन भी गृह मंत्री द्वारा किया जाएगा।

फॉरेंसिक साइंस, अपराध जांच और न्यायिक विज्ञान को मिलेगा बढ़ावा
छत्तीसगढ़ में इस संस्थान की स्थापना से फॉरेंसिक साइंस, अपराध जांच और न्यायिक विज्ञान जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। यह विश्वविद्यालय स्थानीय छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही कानून व्यवस्था से संबंधित अनुसंधान कार्यों में भी अहम योगदान देगा।

गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा
इसके अलावा, गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। साथ ही, बस्तर में सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे और नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपंजे के परिवार से भी भेंट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

खरोरा के पचरी में मां बेटी की हत्या या कुछ और…पढ़िए पूरी खबर!

रायपुर जिला के खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम पचरी में...

राखी से जुड़ी एक कड़वी याद…जरूर पढ़ें!

राखी यह दिन मुझे बहुत तकलीफ देती है इसलिए नही...

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...