नवदम्पत्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत…जानिए कौन थे!

Date:

भिलाई: ट्रक ने नवविवाहित जोड़े को रौंदा, भिलाई में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर जा रहे एक नवविवाहित जोड़े को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों के सिर ट्रक के पहियों के नीचे कुचल गए। इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि इस जोड़े की शादी महज दो महीने पहले ही हुई थी।

क्या है पूरा मामला?
यह दर्दनाक हादसा खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग फोरलेन पर स्थित पावर हाउस ओवरब्रिज के पास रात करीब 10 बजे हुआ। मृतकों की पहचान कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28 वर्ष) और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।

मौसी के घर से लौटते वक्त हुआ हादसा
परिजनों ने रोते हुए बताया कि शादी के बाद यह जोड़ा पहली बार खुर्सीपार में अपनी मौसी के घर खाने के निमंत्रण पर गया था। रात होने पर मौसी ने उन्हें वहीं रुकने की सलाह दी, लेकिन मुकेश और कमलेश्वरी ने घर लौटने की बात कही। उन्हें क्या पता था कि यह उनका आखिरी सफर साबित होगा। घर लौटते समय आईटीआई के सामने पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर एम्बुलेंस न मिलने और पुलिस वाहन में शव ले जाने से लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जिससे फोरलेन पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस की जांच और कार्रवाई
भारी हंगामे की सूचना पर खुर्सीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

जयदास की कलम: क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी?

क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी? छत्तीसगढ़...

आंगनबाड़ी परिसर में DJ का सामान, दुर्घटना में मासूम की मौत, HC ने लिया संज्ञान…पढ़िए पूरी खबर!

बिलासपुर के तालापारा स्थित स्कूल परिसर में हुए आंगनबाड़ी...

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, CPM सक्रिय, करेगी बड़ा आंदोलन!

सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली...

मानवता अभी मरी नहीं है…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IAS डॉ. संजय आलंग केंद्रीय...