नगर पंचायत खरोरा में 6 मार्च को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और धरसींवा के चहेते विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह में नगर खरोरा की नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी अपने छत्तीसगढ़िया अंदाज और पोशाक के लिए चर्चा में रहीं, वह ठीक छत्तीसगढ़ महतारी जैसी सजी-धजी मंच पर आई और सेवा का संकल्प के साथ शपथ ग्रहण किया।
इस वक्त सबकी नज़रें उनकी सुशोभित माथे पर थी जो पूरे आत्मविश्वास के साथ छत्तीसगढ़ महतारी जैसी दमक रही थी।
वार्ड नंबर 5 की पार्षद हेमलता नशीने जो की जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से जीतकर नगर पंचायत पार्षद की कमान संभाली है ने छत्तीसगढ़ की मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ लेकर छत्तीसगढ़ी के गौरव को स्थापित किया तो वहीं लोक गायक से पार्षद बने नौजवान ऊर्जावान जयप्रकाश वर्मा ने भी मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण किया।
इस मौके पर उपस्थित जन समूह ने खूब तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
क्योंकि एक बड़ा समारोह था जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे हुए थे, ऐसे में उनका संबोधन और कुछ घोषणाएं तो होनी ही थी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खरोरा पहुंचना और इतनी बड़ी जन समूह के साथ संवाद करना अपना सौभाग्य बताया और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नगर खरोरा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टरों की नियुक्ति साथ ही सोनोग्राफी मशीन और सोनोलॉजिस्ट की नियुक्ति का भरोसा दिलाया वहीं उन्होंने खरोरा के शराब भट्टी को स्थानांतरित करने के लिए भी घोषणा की उन्होंने एक बड़ी बात यह भी बताई की निसंतान दंपतियों के लिए राजधानी रायपुर के मेकाहारा में निशुल्क VIF की सुविधा शुरू होने जा रही है।
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक किरण देव ने धरसींवा विधायक अनुज शर्मा को अपने आने के लिए श्रेय दिया और कहा की ऐसा व्यक्तित्व जो पद्मश्री है और वह आपका विधायक भी है इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।
उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए खरोरा नगर वासियों को बधाई दी और विकास की गति लगातार बढ़ाए जाने की बात कही।
इस मौके पर अपना संकल्प दोहराते हुए नगर पंचायत खरोरा की अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी ने पूरे नगर की जनता को अपना परिवार बताया और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने के लिए वचनबद्ध हुई।
उन्होंने कहा कि वह खरोरा को स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाना चाहती हैं इसके लिए आम जनता का सहयोग अपेक्षित है उन्होंने भरोसा दिलाया कि सब साथ मिलकर नगर खरोरा का विकास करेंगे और आने वाले समय में एक बड़ा उदाहरण पेश करेंगे।
क्षेत्र के लाडले विधायक अनुज शर्मा ने भी अपनी बातें रखी और जनता को बीजेपी की सरकार बनाने के लिए धन्यवाद किया और यह भरोसा दिलाया की हर परिस्थिति में क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हैं और लगातार विकास की इबारत लिखेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल पूर्व विधायक संजय ढीढ़ी, खरोरा बीजेपी मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा सहित तिल्दा जनपद के नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती दुलारी सुरेंद्र वर्मा और आसपास के गांव से पहुंचे नवनिर्वाचित भाजपा के सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
इस मौके पर शासन के प्रशासक तहसीलदार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पदभार भी सौंपा।
देखें पूरा वीडियो खबर…