एक झटके में अमीर बनने का रास्ता आज की युवा पीढ़ी को अपराध के रास्ते पर ले जा रही है।
एक ऐसा ही मामला बलोदा बाजार जिले के लवन इलाके में सामने आई जहां कुछ युवा नकली नोट छाप कर उसे बाजार में खपाने की जुगत में पकड़े गए।
पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपए के नकली नोट बरामद किया है जिसमें 100, 200 और ₹500 के नोट शामिल है।
आरोपियों ने बताया कि रायपुर के भाटागांव स्थित किराए के मकान में उन्होंने अपना दुकान जमा रखा था जहां वे नोट छपते थे।
पुलिस ने उस मकान से प्रिंटिंग प्रेस के समान सहित कई मशीनों को जप्त किया है।
आरोपी भुवन साहू और तुषार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, दोनों आरोपी बलौदा बाजार जिले के लवण गांव के ही रहने वाले हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 25, 26 साल है।
पलारी से कुश अग्रवाल की रिपोर्ट