प्रदेश के शराब दुकानों में अवैध वसूली का खेल!
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कुंरा में सरकारी शराब दुकानों में खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। शराब प्रेमियों से हर बोतल पर 10 से 20 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं, जिसके चलते आए दिन ग्राहकों और सेल्समैन के बीच विवाद होता रहता है।
प्रदेश के आबकारी विभाग ने शराब बिक्री में अनियमितताओं पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। सचिव आबकारी सह आयुक्त आर. संगीता ने शराब दुकानों में निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर शराब बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद, कई जगहों पर सेल्समैन मनमानी कीमत पर शराब बेच रहे हैं और यह खेल आबकारी कर्मियों की मिलीभगत से जारी है!
शराब की बोतलों पर अधिक दाम वसूले जा रहे हैं!
कुंरा की शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। ग्राहक विरोध न करें, इसके लिए प्रिंट रेट को मिटा दिया जाता है। कई बार इस अवैध वसूली की शिकायत प्रशासन से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हर बोतल पर 20 से 30 रुपये तक अधिक लिया जा रहा है!
शासन द्वारा तय कड़े नियमों की अनदेखी!
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के सी.एस.एम.सी.एल. द्वारा संचालित शराब दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से शराब की बिक्री होती है। एजेंसियों द्वारा ओवररेटिंग, मिलावट और शराब कोचियों की आपूर्ति पर निगरानी रखने के बावजूद अवैध वसूली जारी है। ग्राहकों से शराब की बिक्री पर शासन द्वारा तय की गई सीमा से अधिक राशि वसूलना पूरी तरह अवैध है, लेकिन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है।