धमतरी : टीआई सस्पेंड : पुलिस कस्टडी में मौत मामले में थाना प्रभारी पर फौरी एक्शन, हुए निलंबित
धमतरी 1 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के धमतरी में ठगी के आरोपी के पुलिस कस्टडी में हुए मौत मामले में थाना प्रभारी पर बड़ा एक्शन हुआ है, मामले को गंभीरता से लेते हुए अर्जुनी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि आरोपी के मौत के बाद परिजन आक्रोशित थे और पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, वहीं कांग्रेसी भी जिला अस्पताल पहुंचकर गेट में प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे को निलंबित कर दिया गया,इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
गौरतलब है कि अर्जुनी थाना में राजनांदगांव के दुर्गेश कठोलिया पर धान खरीदी के मामले में अपराध दर्ज हुआ था,दुर्गेश पिता लक्ष्मण कठौरिया निवासी भवरमरा जिला राजनांदगांव पर सात करोड़ से भी ज्यादा ठगी ठगी करने का आरोप था, पुलिस के मुताबिक जिसके बाद पुलीस उन्हें रिमांड पर थाना लेकर पहुंची थी, जहां उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था,मृतक की पत्नी दुर्गा,पिता लक्ष्मण, मां सुशीला और बहन योगिता सहित अन्य परिचित के लोग धमतरी पहुंचे, उसके बाद हंगामा शुरू हुआ,जिला अस्पताल के मुख्य गेट में लगभग 4 घंटे तक प्रदर्शन कर संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते रहे, इस बीच कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया।
विधायक ओंकार साहू, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, राजा देवांगन, योगेश शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी पहुंचे, जिसके बाद आखिरकार पुलिस अधीक्षक ने अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे को निलंबित कर दिया,स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में एएसपी मणि शंकर चंद्रा, एसडीएम पवन प्रेमी, डीएसपी भावेश साव,मोनिका मरावी, तहसीलदार सूरज बंछोर,कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई,निरीक्षक चंद्रकांत साहू सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव पंचनामा किया गया इसमें जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन भेज दिया गया है आगे जांच कार्यवाही की जाएगी।
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि दुर्भाग्य जनक घटना है इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।