दीपावली के पहले आरपीएफ ने पकड़ा करोड़ों का सोना…पढ़ें पूरी खबर!

Date:

धनतेरस से ठीक पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक व्यक्ति के पास से 3.37 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए। आरोपी के पास से किसी तरह के दस्तावेज या बिल नहीं मिले। अब राजस्व विभाग ने कस्टम एक्ट के तहत जांच शुरू की है।

जब्त सामान।
आमगांव से गोंदिया के बीच पकड़ा गया आरोपी

जानकारी के अनुसार, नागपुर आरपीएफ मंडल की टास्क टीम ने आमगांव से गोंदिया के बीच चल रही विशेष जांच के दौरान स्लीपर कोच एस-06 में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो थैले से बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के जेवर मिले।

आरोपी गोंदिया का रहने वाला
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेश पंजवानी बताया, जो गोंदिया के श्रीनगर क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के थैले से करीब 3.27 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और 10.44 लाख रुपए के चांदी के आभूषण मिले। जब उससे सोने के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछा गया, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका।
कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत इस मामले की सूचना राजस्व विभाग को दी। जांच में पाया गया कि आरोपी के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे। इसलिए कस्टम एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कीमती धातु कहां से लाई गई थी और किसे दी जानी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...