तिल्दा: ग्राम पंचायत सुंगेरा इन दिनों चर्चा में है कारण है छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का आंदोलन!
दरअसल एक निजी उद्योग के लिए नदी से पानी का पाइप लाइन बिछाने की कवायद जारी है पर इस पाइप लाइन के बीच किसानों की खेती जमीनें है और वे अपनी जमीनों के बीच से पाइप लाइन बिछाने नही देना चाहते फिर भी जिला प्रशासन और सरकार निजी उद्योग के साथ मिलकर जबरिया पाइप लाइन बिछा रहे हैं जिस पर ग्रामीणों ने प्रदेश की सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और राजनीतिक दल जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से संपर्क किया फिर क्या था JCP के अमित बघेल धमक गए गांव और ग्रामीणों की ताकत में मिला दी अपनी ताकत और फिर शुरू हुआ आंदोलन इस बीच प्रशासन और अमित बघेल एंड टीम के साथ तनातनी चर्चा में रही आप भी सुनिए इस वीडियो में…
Date: