छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री के गृह जिले से लापता युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
जशपुर एसपी ने बताया कि 4 महीने पहले गुमशुदा युवक अनिरुद्ध दास की हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला अवैध संबंध में हत्या का निकला, असल में मृतक युवक का आरोपी के परिवार की महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिससे मिलने मृतक आता था, एक रात आरोपी ने उसे पकड़ लिया और मुख्य आरोपी श्याम पैकरा, कुंदन पैकरा ने पिटाई कर दी, मृतक बेहोश हो गया तब आरोपियों ने उसका गला धड़ से अलग कर दिया और धड़ जला कर सर कहीं दूर ले जाकर जमीन में दफन कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में लंबा इंतजार किया और लगातार जांच पड़ताल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आखिर आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस का दबाव बढ़ता देख आरोपियों ने मृतक के सर और धड़ को दूसरी जगह ठिकाने लगाने का प्रयास किया और यही उनके पकड़े जाने का कारण बना।