विधायक अनुज ने किया हमर क्लीनिक का लोकार्पण, रोज ओपीडी की भी सुविधा।
खरोरा: मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में हमर क्लीनिक योजना को शुरू की गई है। इसी के तहत खरोरा में प्रथम आयुष्मान आरोग्य मंदिर हमर क्लीनिक का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विधायक अनुज ने कहा हमर क्लीनिक शासन की महत्वपूर्ण योजना है।इसका उद्देश्य लोगों को उनके वार्ड में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करना है। अस्पताल के बेहतर क्रियान्वयन में वार्डवासियों का सहयोग जरूरी है। खरोरा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. देवधर ने बताया हमर क्लीनिक में सुबह-शाम मरीजों की जांच के लिए डॉक्टर की सुविधा मिलेगी।
46 तरह की दवाएं भी मिल सकेंगी, इसमें बीपी, शुगर की दवा भी शामिल है। इन क्लीनिक में पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा मिलेगी। लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, पार्षद कांति भूपेंद्र सेन, विधायक कार्यालय प्रभारी सुमित सेन, पार्षद भारती संत नवरंगे, पार्षद पंचराम यादव, गजानंद कुंभकार, प्रेमलाल गिलहरे, बिसौहा देवांगन, हमर क्लिनिक के डॉक्टर शुभी दुबे, डॉ गौरव तिवारी एवम स्वास्थ विभाग के समस्त कर्मचारीगण के साथ समस्त मितानिन उपस्थित थे।