राजधानी रायपुर से लगा नगर खरोरा जमीन खरीदी बिक्री मामले में हमेशा चर्चाओं पर रहता है, इसी क्रम में एक और मामला खरोरा थाना में पंजीबद्ध किया गया है।
मामला इस प्रकार है…
जहां प्रार्थी भूपेन्द्र घृतहलरे पिता स्व.रजन लाल घृतहलरे उम्र-34 साल साकिन मकान नंबर 25/995 अकरियन बाई भवन शिव मंदिर पास पंडरी थाना सिविल लाईन जिला-रायपुर के द्वारा
आरोपी मंतराम यदू पिता सुखीराम यदू साकिन भण्डारपुरी थाना खरोरा जिला-रायपुर से खरोरा के राजीव नगर इलाके में एक जमीन क्रय किया गया था। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 08/10/24 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20/06/2022 को ग्राम भण्डारपुरी निवासी मंतराम यदू द्वारा नगर पंचायत खरोरा अंतर्गत राजीव नगर स्थित आबादी भूमि कुल 3264 वर्गफीट को अपना बताकर 6,05,000/-₹ में प्रार्थी के पास बिक्री कर विक्रय इकरारनामा प्रार्थी से कराया।
जुलाई 2024 में मकान बनाने हेतू राजीव नगर खरोरा आने पर प्रार्थी को जानकारी हुआ कि इसी जमीन को मंतराम यदू द्वारा सत्यप्रकाश लहरे निवासी तेलीबांधा के पास 3,03,000/- रूपये में एवं खरोरा राजीव नगर निवासी बेदराम मनहरे के पास भी बिक्री कर धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायमकर विवेचना में लिया गया ।
इस तरह से खरोरा में आबादी जमीन को कब्जा करके बेचने खरीदने का धंधा जोर शोर से जारी है।
खरोरा के साथ ही पूरे तहसील क्षेत्र में जमीन माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन से डटे कुछ रजिस्ट्री जमीन खरीद कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है और फिर उसमें प्लाटिंग कर दिया जाता है, ऐसे कई मामले अभी न्यायालय में कार्रवाई के लिए लंबित हो सकते हैं।
प्रशासन को इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफियाओं और धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा कसने की जरूरत है।