रायपुर बलौदा बाजार मार्ग पर बंगोली खरोरा के पास भयंकर सड़क हादसे ने सकते में डाल दिया है, 13 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन थानावार सड़क सुरक्षा सम्मेलन आयोजित कर रही है और लोगों को यातायात नियमों पर सख्ती से कार्रवाई की बात बताते हुए आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक कर रही है।
14 मई को रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की टीम खरोरा में सड़क सुरक्षा सम्मेलन को सम्बोधित की और हजारों लोगों की उपस्थिति में यातायात नियमों पर लंबी चर्चा हुई।
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया की जनता की सुरक्षा ही उनका अंतिम लक्ष्य है, जिसके लिए उन्हें कड़ाई भी करनी पड़ती है।
ज्यादातर मालवाहकों में लोगों के सफर करने पर खतरा की बात कहते हुए उन्होंने बताया की बंगोली की घटना भी मालवाहक का डाला खुलने और भीतर बैठे लोगों का सड़क पर गिरने से हुई, हर साल बाराती, चौथिया जैसे कार्यक्रमों में लोग मालवाहक का इस्तेमाल करते हैं जिससे घटना बड़ी हो जाती है।
नशा भी दुर्घटना का बड़ा कारण है जिसे पुलिस भी मानती है, नशे में वाहन चलाना खुद के साथ दूसरों की जिंदगी को खतरा है।
सड़क सुरक्षा सम्मेलन में खरोरा तहसील के लगभग सभी मालवाहक वाहन चालक और मालक शामिल हुए और शपथ लिया की कभी यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन नही चलाएंगे।
आम लोगों ने भी इस बात पर हामी भरी की अधिकतर दुर्घटना असावधानियों से ही कारित होता है, ऐसे में सड़क पर हमेशा सावधानी से चलना जरूरी है।
इस मौके पर जनता और पुलिस के बीच संवाद भी हुआ जिसमे कई सवाल सामने आए, जैसे औद्योगिकीकरण के चलते बढ़ते भारी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी, उस लिहाज से सड़कों की खराब हालत, बड़ी गाड़ियों में बेतरतीब मशीनरी लोडिंग जिसके चलते दूसरी गाडियां दुर्घटनाग्रस्त होती हैं।
नगर पंचायत खरोरा में ही डिवाइडर युक्त सड़क बनने के बाद भी सड़कों पर खड़ी वाहनों की संख्या से होने वाली पर परेशानी पर भी चर्चा हुई और जल्द सुधार का आश्वासन नगर निरीक्षक के द्वारा दिया गया।
इस आयोजन में उन लोगों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने बंगोली की घटना वाली रात सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और पुलिस के साथ राहत बचाव काम में लगे रहे।
कुल मिलाकर सावधानी ही बचाव है का मूलमंत्र सामने आया, इसलिए सड़क नियमों का पालन करें यही बड़ा संदेश इस सम्मेलन में दिया गया।
पूरी खबर वीडियो में…