नगर खरोरा मां महामाया की नगरी, उत्साह और उमंग का मदमस्त ठीहा, ज्ञान विज्ञान का संगम, कला साहित्य और लोक मंच का जागृत नगर जहां हर उत्सव बन जाता है महोत्सव।
इस वर्ष भी नगर खरोरा का भव्य दशहरा लोगों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार है, नगर में उत्साही युवाओं की टोली हर साल दशहरा के उत्सव को महोत्सव में बदल देता हैं, 61 फीट ऊंचा रावण, हजारों लोगों का हुजूम, चमचमाती लाइट्स, जोरदार सजा हुआ मंच भाव विभोर करती रामलीला और फिर आतिशबाजी के साथ रावण दहन।
खरोरा में तहसील कार्यालय के सामने स्टेडियम में हर साल यह नजारा रहता है और इस साल भी इस नजारे को देखने के लिए खरोरा तहसील के लगभग 100 गांव के लोगों में ललक है, जिसकी तैयारी क्रिकेट स्टार ग्रुप और प्रयास युवा मंच के ऊर्जावान युवा कर रहे हैं।
हर साल की तरह इस साल भी कटक की इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी का रंग जमेगा और रोशनी में नहाएगा खरोरा का खेल मैदान, जिसकी तैयारी जोर शोर से जारी है।
खेल मैदान में विशाल मंच पर बेमेतरा जिला की रामलीला मंडली अपना मंचन करेंगे इसके साक्षी बनेंगे हजारों ग्राम वासी और क्षेत्रवासी लगभग 5 हजार कुर्सियों की व्यवस्था लोगों के बैठने के लिए की गई है।
इस विशाल आयोजन में गेट पास की भी व्यवस्था है, तो तैयार हो जाइए 12 अक्टूबर की शाम 5 बजे से रावण दहन की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और मनेगा उत्सव नगर खरोरा की गलियों में।
समस्त नगर वासियों को प्रदेशवाद समाचार की ओर से नवरात्र व दशहरा पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं: गजेंद्ररथ गर्व