रायपुर जिला के खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम पचरी में मां बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस को एंबुलेंस ड्राइवर से यह खबर मिली। यहां मां बेटी के बीमार होने की बात पर एंबुलेंस को खबर की गई थी पहुंचने पर देखा की मौत हो चुकी है और मृत्यु को संदिग्ध मान कर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू हुआ।
मृतिका बिंदा बाई चतुर्वेदी और उसकी 40 वर्षीय बेटी जो अपने भाई को राखी बांधने अपने ससुराल से मायके आई थी का शव घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है पुलिस का मानना है की पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
वहीं मृतक के परिजन का कहना है की उन्होंने दोनो को जमीन पर तड़पते हुए देखा और एंबुलेंस को बुलाया तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।
पुलिस को शंका है की कहीं खाने की चीज में कुछ मिला तो नही था या फिर कोई फूड प्वाइजनिंग का मामला भी हो सकता है!
राखी में कई तरह की मिठाई भी मार्केट से लोग खरीद कर ले गए थे ऐसा भी हो सकता है की कहीं किसी मिठाई में तो कोई जहरीला पदार्थ नहीं था या फिर मिलावटी मिठाई का फूड प्वाइजनिंग का मामला भी हो सकता है या उन्होंने जो भोजन किया उसमें तो कोई जहरीला पदार्थ नहीं था?
ऐसी कई तरह की आशंका जताई जा रही है जिस पर विराम पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद लग जायेगा और मृत्यु का सही कारण पता चलेगा, फिलहाल खरोरा पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर निकली है।