एक अर्ध विक्षिप्त नवयुवक dogendra patel उम्र 26 साल को परिवार ने आत्महत्या करने से बचाया तो उसने दो लोगों की जान ले ली और लगभग दर्जनों लोगों पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करते हुए पूरे गांव में आतंक मचाता रहा।
यह मामला है खरोरा थाना से लगे हुए ग्राम कोरासी का जहां हमाली का काम करने वाले एक युवक ने पहले तो आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे परिवार ने बचाया तो वह औरों के लिए काल बन गया!
बताया जा रहा है कि युवक पहले घर की छत से कूद कर आत्महत्या करने की नीयत से चढ़ गया जिसे समझा कर नीचे बुलाया गया, उसके बाद सनकी युवक अपने कमरे में घुसकर फांसी लगाने की कोशिश करने लगा
जिसे परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा घन से तोड़कर उसे फांसी लगाने से बचाया लेकिन इतने में ही सनकी युवक गुस्सा हो गया और पास रखे बड़े हथौड़े से लोगों पर ताबड़तोड़ वार करने लगा।
गली में दौड़ते हुए वह लोगों पर वार पर वार करते जा रहा था जिसके चलते एक की मौत हो गई, कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज खरोरा के निजी अस्पताल में जारी है।
सनकी युवक पुलिस के गिरफ्त में है और उसे भी इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में रखा गया है जहां अर्ध विक्षिप्त आरोपी युवक मौत मांग रहा है!
आरोपी युवक ने बताया कि उसे किसी बैगा ने काला धागा बांधा था जिसके बाद वह बेसुध हो गया लेकिन वास्तविकता यह है कि युवक नशे का आदी है जिसके चलते वह खुद की जान लेने की कोशिश कर रहा था और रोकने पर उसने दूसरों की जान ले ली।
प्रदेश भर में नशे के चलते होने वाली घटनाओं में यह भी एक घटना शामिल हो गया है, लगातार प्रदेश में नशे के चलते हत्याएं हो रही है, इस पर अंकुश कैसे लगाया जाए यह सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है, अब देखना होगा इस तरह के घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन क्या करती है।
खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने प्रथम दृष्टया घटना का कारण युवक का मानसिक रूप से बीमार होना बताया।