छत्तीसगढ़ कलार समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय प्रस्तुत किया, जिससे समाज के युवाओं को एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री, माननीय OP Choudhary जी और कलार समाज गौरव, छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री, आदरणीय श्री Shyam Bihari Jaiswal जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके मार्गदर्शन और समर्थन से यह कार्यक्रम और भी सफल और शानदार बन गया।
इस प्रकार के आयोजनों में सभी सामाजिक बंधुओ को एक साथ,एक छत के नीचे एक जुट देखना गौरव की अनुभूति प्रदान करता है। सफल आयोजन के लिए सभी सामाजिक बंधुओ,पदाधिकारियों एवम कार्यकर्त्ताओ का साधुवाद।